प्रयागराज-लवकुश शर्माहंडिया- हंडिया विकासखंड क्षेत्र के जगुआ सोंधा गांव में राष्ट्रीय विकास मंच के तत्वाधान में हो रहा है क्रिकेट महाकुंभ में हंडिया बना विजेता जोगापुर को 3 विकेट से दी करारी शिकस्त।
आज क्रिकेट महाकुंभ का फाइनल मैच जो 100 गेंदों का खेला गया गया जिसमें जोगापुर पहले बल्लेबाजी करते हुए 92रन बनाकर आल आउट हो गयी।जबाब में बल्लेबाजी करने उतरी हंडिया की टीम 7 विकेट खोकर मैच जीत लिए।
बेहतरीन बल्लेबाजी करने के लिए आलिया के बल्लेबाज और कप्तान अरविंद कुमार को मैन ऑफ द सीरीज और मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए ब्लाक प्रमुख हंडिया रामफल भारती का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया रामपाल भारतीय ने सभी खिलाड़ियों को जीत की बधाई देते हुए कहा कि नेक्स्ट टाइम और भी जोरदार प्रदर्शन करें और ऐसे ही इनाम जीते।
उक्त मौके पर आयोजक धवल त्रिपाठी अध्यक्ष अरुण त्रिपाठी उपाध्यक्ष बृजभान बिंद कोषाध्यक्ष नायक दुबे संयोजक गुड्डू चौरसिया रामाश्रय यादव रमाशंकर बिंद श्याम कृष्ण चौरसिया डीके यादव समेत राष्ट्रीय युवा विकास मंच के सभी सदस्य गण मौजूद रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal