बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी । बभनी में शनिवार की सायं लगभग 4.30 बजे एक युवक ने एक्सीडेन्ट की छुठी सुचना दिये जाने की सूचना ने पुलिस को काफी परेशान रखा। डायल 100 समेत स्थानीय पुलिस घन्टो परेशान रही । लगभग एक घंटे की जांच के बाद पता चला की झूठी सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी के मुताबिक मोबाईल न.7267811367 से डायल 100 को फोन कर बताया की डुभा मे भीषण एक्सीडेन्ट हुआ है ।जिसमे तीन लोगो की मौत हो गयी है और तेरह लोग घायल हो गए हैं। बभनी पुलिस तत्काल उक्त बताये हुये स्थान पर पहुच खोजबीन मे जुट गयी । जब कही कोई घटना की सुराक नही मिला ।सुचना देने वाले नम्बर का डिटेल निकाला गया तो शिवकुमार पुत्र शंखलाल ग्राम डुभा पोष्ट नधिरा थाना बभनी के रुप मे जानकारी मिली मौके पर पहुंची पुलिस व पत्रकारों को काफी खोजबीन करना पड़ा। उक्त पता के आधार पर शिव कुमार पुत्र शंखलाल की कुछ दिनों पहले सड़क दुर्घटना हो गई थी जिससे वह दो दिन पहले ट्रामा सेंटर से आया है जिसकी कमर टूट चुकी है। पुलिस मौके पर झूठी सूचना देने वाले आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal