समर जायसवाल –

कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ गांव कटौली मार्ग पर स्थित है अनिल कुशवाहा की दुकान।
भोर चार बजे लगी आग,आग बुझाने के बाद 6 बजे पहुँची दमकल वाहन।
दुद्धी।कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ गांव में आज शनिवार की भोर 4 बजे एक परच्युन दुकान में किसी कारण आग लग गयी जिससे दुकान में रखा रखा लाखों का किराना ,जूते चप्पल ,परच्युन जल कर खाक हो गया।जैसे दुकान स्वामी अनिल कुशवाहा पुत्र गोपाल कुशवाहा को हो हल्ला से घटना की सूचना मिली दुकान से लगभग ढाई सौ मीटर स्थित घर से वह दौड़ता हुआ आया और बाल्टी डिब्बा से ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने में जुट गया।ग्रामीणों ने घटना की सूचना 100 डायल पुलिस मौके पर पहुचीं और इसकी सूचना फायर

ब्रिगेड वाहन को दी।जब तक दमकल वाहन पहुँचती तक तक ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया तब जाकर ग्रामीणों ने राहत का सांस लिया।लेकिन सबकुछ जल कर ख़ाक हो गया।6 बजे दमकल वाहन पहुँची जिसका कोई उपयोग नही रह।पीड़ित दुकान स्वामी अनिल कुशवाहा में बताया कि टोटल 10 लाख का नुकसान हुआ है ।जिसमें 4 से 5 लाख का किराना व परच्युन ,फ्रिज ,ढाई तीन हजार नकद के साथ मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त जो गया है।पीड़ित ने शासन प्रसाशन से मदद की गुहार लगाई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal