समर जायसवाल

आसन क़िस्त योजना की दी गई जानकारी ।।
दुद्धी- आज दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के अमवार बाजार में विद्युत कैम्प के दौरान 6 बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन विक्षेदन किया गया
वही 60-65 हजार की वसूली की गई।आसान क़िस्त योजना के तहत दर्जनभर उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया।

विद्युत विभाग के अवर अभियंता शैलेश प्रजापति ने बताया कि विद्युत उपभोक्ता समय से अपना बिल जमा करे अन्यथा कार्यवाही की जाएगी।इस मौके पर अवर अभियंता ध्रुव कुमार ,एसएसओ राघवेंद्र तिवारी,लाइनमैंनभोला कुशवाहा,आलेराजा,मीटर रीडर अनुज कुमार , सुरेंद्र कुमार, पंकज , वीरेंद्र गुप्ता ,अभिषेक कुमार आदि उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal