आईबीटी का वार्षिक उत्सव
सोनभद्र।सोनभद्र के युवाओं के लिए उज्जवल भविष्य बनाने का सुनहरा अवसर है उक्त बातें आई ए एस साक्षी गर्ग ने आईबीटी के सफलतापूर्वक 1 वर्ष पूरा होने पर रामलीला मैदान रावटसगंज में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सोनभद्र जैसे सुदूर और अति पिछड़े जिले में दिल्ली के सुप्रसिद्ध संस्थान आईबीटी इंस्टीट्यूट सरकारी नौकरी में चयन के लिए खुला है जो युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है ।
आईएएस साक्षी गर्ग ने अपने संबोधन में युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रेरित किया है और आईबीटी इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड को धन्यवाद ज्ञापित किया है अपर जिला अधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह ने अपने उद्बोधन में युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए
आईबीटी इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड की सराहना करते हुए कहा कि दिल्ली की इतनी बड़ी संस्थान का सोनभद्र में संचालित होना यहां के युवाओं के लिए सौभाग्य की बात है जो आमतौर पर मध्यम वर्ग और अति पिछड़े वर्ग के युवाओं के लिए अति हितकारी है वार्षिक उत्सव के शुभारंभ पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ साहित्यकार अजय शेखर जी वरिष्ठ साहित्यकार ओमप्रकाश त्रिपाठी व विजय शंकर चतुर्वेदी धर्मेंद्र ,डॉ धर्मवीर तिवारी और आईबीटी इंस्टीट्यूट के क्षेत्रीय प्रबंधक
सागर परमार ने दीप प्रज्वलित कर अकरम का शुभारंभ किया इस मौके पर ibt Institute Private Limited सोनभद्र के छात्र यूपी पुलिस में चयनित विनीत कुमार तथा एसएससी में चयनित राहुल कुमार व सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया और अतिथियों को सम्मानित व धन्यवाद ज्ञापित किया गया इस पूरे प्रबंध में संदल परवीन अपर्णा श्रीवास्तव ने योगदान दिया