प्रयागराज-लवकुश शर्माउतरांव (प्रयागराज)अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी) के मिशन साहसी कार्यक्रम सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग रेड ईगल पब्लिक स्कूल उतराव, में गुरुवार को पूर्ण हुई । छात्राओ में काफी उत्साह दिखा ।जिला सह संयोजक मीडिया मनीष शुक्ला ने कहा कि इस कार्यक्रम से छात्राओं के मन से भय का माहौल खत्म हो रहा है। अब हमारी छात्राएं निडर होकर रहेगी।यह कार्यक्रम पिछले वर्ष भी हुआ था। जिससे छात्राओ को काफी हद तक सार्थकता मिली है । तथा प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रव्यापी अभियान सेल्फ डिफेंस कार्यक्रम से छात्राओ को बहुत लाभ मिल रहा है। कार्यक्रम की प्रसंसा करते हुए उन्होंने कहा कि सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षित छात्राये हो रही है।बुराइयों से अपनी सुरक्षा खुद कर सकती परिषद के द्वारा चलाये जा रहे अभियान बहुत सराहनीय है। ट्रेनर कीर्ति दिवेदी ने कहा कि आज के इस समय महिलाओं के सेल्फ डिफेंस के माध्यम से ही वह अपने आपको सुरक्षित कर सकती है तथा ट्रेनर सहयोगी व कॉलेज प्रबंधक सर्वेश पांडेय,अंकित,नेहा,प्रीति,खुशबू व अन्य छात्र छात्राएं व कॉलेज प्रशासन भी रहे । कार्यक्रम में जिला सह संयोजक मीडिया प्रयागराज मनीष शुक्ला का बड़ा सहयोग रहा।