सोनभद्र।”जादूगर सिकंदर का तिलस्मी संसार”जादू का शो जनपद सोनभद्र में पहली बार 29 नवंबर से दोपहर 1:00 बजे से व शाम को 5:00 बजे से 2 शो के माध्यम से प्रारंभ हो रहा है। यह कार्यक्रम राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के विजयगढ़ वाटिका में 29 नवंबर से शुभारंभ होगा, जो लगातार 17 दिनों तक चलेगा।
जादूगर सिकंदर ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जादूगर सिकंदर के कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र डायनासोर रहेगा, जिसे यहां पर प्रकट किया जाएगा। इसके साथ ही तमाम तरह की प्रदर्शनों का आनंद दर्शकों को मिलेगा। उन्होंने बताया कि उनका जादू शो रावर्टसगंज शहर में पहली बार आया है।आगे बताया कि आजकल लोग मोबाइल, टीवी में जो देखते हैं वह सच में जादूगर सिकंदर के मंच पर देखने को मिलेगा। जादुई शो रोजाना 2 शो में चलेगा।दोपहर 1:00 बजे एवं शाम 5:00 बजे। रविवार को तीन सौ चलेगा दोपहर 1:00 बजे, 3:30 बजे एवं शाम 6:00 बजे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal