प्रयागराज-लवकुश शर्मा
प्रयागराज: सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के क्लाइव रोड पर एयर कंडीशन (एसी) का कंप्रेशर फटने से मैकेनिक बलराज पाल (24) की मौत हो गई, जबकि दुकानदार मुस्तफा (35) पुत्र गुलाम रब्बानी जख्मी हो गया। उसे स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की खबर बलराज के घर पहुंची तो कोहराम मच गया।
दर्दनाक हादसा बुधवार शाम हुई। बलराज कौशांबी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र स्थित भीटपुर मेड़वारा गांव का रहने वाला था। अतरसुइया के बैदनटोला मुहल्ला निवासी मुस्तफा की क्वाइव रोड पर एसी रिपयेरिंग की दुकान है। कहा जा रहा है कि बुधवार शाम मैकेनिक बलराज एक एसी बना रहा था, जबकि मुस्तफा उसके बगल में बैठा था। इसी दौरान तेज धमाके के साथ एसी का कंप्रेशर फट गया। आवाज सुन लोगों में खलबली मच गई। खबर मिलते ही चौकी इंचार्ज थार्नहिल रोड अरविंद सोनकर मौके पर पहुंचे।
दुकान के भीतर घुसे तो मैकेनिक व दुकानदार खून से लथपथ पड़े कराह रहे थे। आनन-फानन दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने बलराज को मृत घोषित कर दिया। कुछ ही देर में मुस्तफा के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal