प्रयागराज-लवकुश शर्मा
हंडिया-
हडिया थाना क्षेत्र के डुबकी खुर्द गांव निवासी राजेश कुमार दुबे जिनका जमीनी विवाद का मामला काफी दिनों से चल रहा था। गाटा संख्या 39 क और 39 ख को अलग करने के लिए फरियादी द्वारा कानूनगो से अपनी समस्या बताई। कानूनगो ने मामले को निस्तारण करने के लिये कहा।

कानूनगो द्वारा फरियादी से ₹10000 हजार लेकर 25 अगस्त को हल्का वर्तमान लेखपाल उस्मानी व एक अन्य कानूनगो के साथ पुलिस फोर्स के साथ मौके पर उपस्थित होकर जमीन की नाप पर निशान लगाया गया। कानूनगो द्वारा कहा गया कि आप कुछ दिन बाद एसडीएम कार्यालय से नाप की रिपोर्ट ले लेना।कई बार जब वह तहसील का चक्कर लगाया रिपोर्ट नही मिला। वही पीड़ित ने आरोप लगाया कि मेरा पैसा लेने के बाद भी न तो कोई रसीद दी गई ना ही आज तक हमें कोई नाप की रिपोर्ट मिली। पीड़ित तहसील का चक्कर काटकर थक गया। पीड़ित ने मुख्यमंत्री को लिखित प्रार्थना पत्र देकर राजस्व टीम पर कार्रवाई की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal