पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal
म्योरपुर रेंज क्षेत्र के गड़िया के गेदूरी पहड़ी से अचानक हाथियो के गायब होने से वन विभाग के हाथ पैर फूलने लगे इतने में किसी ने वन क्षेत्रीय अधिकारी शाहजादा स्माइलुद्दीन को फोन कर सूचना दिया कि हाथी बलियरि मान सिंह के घर के पास देखी गयी है तथा उनके पैरों ने निशान मौजूद है सूचना पर पहुचे वन दरोगा शिव कुमार यादव मौके जा कर देखा तो हाथियो के किसी प्रकार के कोई निशान नही मिला वही कुछ ग्रामीणों द्वारा हाथियो के आने की पुष्टि की जा रही है ग्रामीणों की बात को लेकर वनकर्मियों ने पूरे जंगल मे वचरो की तैनाती कर दी है जबकि ग्रामीणों को जंगल मे जाने से बना किया जा रहा है वही समाचार लिखे जाने तक अफवाह पर धण्टे परेशान दिखे वन कर्मी ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal