फैल रहे अफवाह से वन कर्मी परेशानसत्य नही सावित हो रहे अफवाह
पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal
म्योरपुर रेंज क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में पिछले गत सप्ताह से आतंक एवं भय का पर्याय बन छतीसगढ से आये दर्जनों मंगलवार की रात्रि में अचानक हाथियो के लापता हो जाने से जहा ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है वही कुछ अराजक तत्व द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों पर वन विभाग हाथियो के सुरागकशी में वन कर्मी परेशान है ।रेंज क्षेत्र गड़िया,खन्ता,हरहोरी,करकोरी,काचन,बभनडीहा सहित आधा दर्जन गांव के ग्रामीण बिगत एक सप्ताह से भय एवं आतंक के त्रस्त होकर घर द्वार छोड़ने को विवश हो गए थे कुछ ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान गड़िया के घर एवं कुछ लोग भुवरी प्राथमिक विद्यालय में शरण लिए हुए थे मंगलवार को दूसरी पहर हाथियो का झुण्ड रिहन्द जलाशय धुस गेदूरी पहाड़ी पर चले गए थे जिससे वन विभाग ने राहत की सांस ली थी वही ग्रामीण हाथियो के पुनः लौट आने की आशंका से ग्रस्त थे अचानक हाथियो के गायब हो जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है जबकि कुछ अराजक तत्वों द्वारा हाथियो के भिन्न-भिन्न स्थानों पर देखे जाने अफवाह फैला वन विभाग को परेशान किया जा रहा है।वही वन क्षेत्रीय अधिकारी शाहजादा स्माइलुद्दीन ने बताया कि वन विभाग पूरी तरह से सतर्क है तथा जो बंगाल से हाथी नियंत्रण हेतु आयी टीम को एलर्ट रखा गया है साथ ही गांव में जागरूकता फैलाई जा रही है कि लोग सतर्क रहें तथा अपने घरों के आस पास अलाव अवश्य जलाए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal