लखनऊ 26 नवम्बर। यह अत्यन्त गौरव का विषय है कि 47वीं अखिल भारतीय पुलिस साइंस कांग्रेस (AIPSC) का आयोजन उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा लखनऊ में 28 एवं 29 नवम्बर, 2019 को किया जायेगा। गृह मंत्रालय, भारत सरकार की संस्था पुलिस विकास एवं अनुसंधान ब्यूरो (BPR&D) के तत्वावधान में इसे आयोजित कराया जा रहा है। 22 वर्ष लम्बे अन्तराल के पश्चात् श्री ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 की पहल पर इसे अपने राज्य में कराने का सुअवसर प्राप्त हो रहा है। (इससे पहले 29वें ।AIPSC का आयोजन 20 से 22 नवम्बर, 1997 के मध्य लखनऊ में कराया गया था) इस कार्यक्रम का उद्घाटन डा0 किरण वेदी, लेफ्टिनेंट गर्वनर पाण्डुचेरी द्वारा 28 नवम्बर को प्रातः 10.00 बजे अवनि प्रेक्षागृह, पुलिस भवन में किया जायेगा।अमित शाह, गृह मंत्री, भारत सरकार समापन समारोह में (29 नवम्बर, 2019 को अपरान्ह 04.30 बजे) मुख्य अतिथि होंगे तथा श्री योगी आदित्यनाथ, माननीय मुख्यमंत्री, उ0प्र0 इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने एवं अपने पेपर प्रस्तुत करने हेतु पूरे देश के पुलिस अधिकारी, शिक्षाविद्, शोधकर्ता, न्यायविद, विज्ञान विशेषज्ञ तथा दूसरे हितधारक उपस्थित होंगे।47वीं AIPSC के संबंध मेंः
BPR&D द्वारा ।AIPSC का पहली बार आयोजन वर्ष 1960 में किया गया था। इसे अब तक 46 बार विभिन्न राज्यों में आयोजित किया जा चुका है। विभिन्न राज्य पुलिस बलों तथा केन्द्रीय पुलिस संगठनों के साथ विचार-विमर्श कर ठच्त्-क् प्रत्येक ।BPR&D के विषय निर्धारित करता है। इन्हीं निर्धारित विषयों पर पेपर आमंत्रित किये जाते हैं तथा चर्चा एवं नीति निर्धारण के सुझाव केन्द्रित होते हैं।
सांइस कांग्रेस एक ऐसा रचनात्मक मंच है, जो पुलिस कार्य क्षेत्र में नई सोच एवं समन्वय को प्रोत्साहित करते हुए पुलिस अधिकारियों, समाजशास्त्रियों, विधि विज्ञान विशेषज्ञों, तकनीकी विशेषज्ञों एवं विषय विशेषज्ञों के आज की महत्वपूर्ण पुलिस चुनौतियों के कारगर समाधान की खोज करने हेतु अवसर प्रदान करता है।
47वीं अखिल भारतीय पुलिस साइंस कांग्रेस निम्नलिखित 6 विषयों (थीम्स) चयनित किये गये हैं :
1. Reforms in Policing: Challenges at the field level and required measures.
2. Forensic Science: Resource upgradation and effective use in investigation.
3. Safety of Women and Children – fresh initiatives and dividends.
4. Role of social media in countering radicalization and terrorism.
5. Inculcating right kind of attitudes in Police Officers – training and beyond.
6. Use of CCTNS/ICJS in the advancement of Criminal Justice.
47वीं AIPSC के आयोजन में उत्तर प्रदेश पुलिस की तैयारियों को अत्यन्त उत्साहपूर्ण रिस्पांस मिला है। अब तक पुलिस अधिकारियों, शिक्षाविदों, फारेसिंक विशेषज्ञों आदि द्वारा 50 से अधिक पेपर प्रेषित किये गये हैं, जिनका ठच्त्-क् द्वारा एक विशेष समिति गठित कर आंकलन किया गया तथा 18 पेपर कांग्रेस में प्रस्तुत करने हेतु चयनित किये गये हैं। अब तक 66 प्रतिभागियों का नामकंन प्राप्त हो चुका है तथा 6 विषय विशेषज्ञों द्वारा माॅडरेटर (सत्र सभापति) हेतु स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है।
प्रारूपः
प्रत्येक विषय BPR&D के लिये एक सेशन समर्पित होगा। इस प्रकार 28 एवं 29 नवम्बर को मिलाकर कुल 6 सत्र होंगे। प्रत्येक सत्र में 3 पेपर प्रस्तुुत किये जायेंगे। तत्पश्चात् माडरेटर द्वारा विषय को सभी आयामों को सम्मिलित करते हुये अपना पक्ष रखा जायेगा। अंत में सदन द्वारा इस विषय पर खुली चर्चा होगी तथा 2 प्रस्ताव (प्रत्येक विषय के लिये) पारित किये जायेंगे। यह प्रस्ताव आने वाले समय के लिये मार्गदर्शक बिन्दु होंगे।
इसके साथ ही पुलिस से जुड़ी आधुनिकतम तकनीक एवं यंत्रो पर आधारित एक प्रर्दशनी का आयोजन पुलिस भवन में भी आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर 29 चयनित पेपरों का एक कम्पेडियम भी विमोचित किया जायेगा।
तैयारीः
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 की अध्यक्षता में एक आयोजन समिति गठित की गयी है, जो समस्त तैयारियों का पर्यवेक्षण कर रही है। इसके सहायतार्थ 12 उप-समितियां बनायी गयी हैं, जिनके पास अलग-अलग कार्य क्षेत्रों का दायित्व है।
प्रत्येक उप-समिति की अध्यक्षता एक अपर पुलिस महानिदेशक के स्तर के अधिकारी द्वारा की जा रही है। सभी तैयारियां सुचारू रूप से प्रचलित है।
जनसम्पर्कः
47 वीं अखिल भारतीय पुलिस साइंस कांग्रेस के 6 विषयों पर पुलिस सेवाओं को प्रदर्शित करती एक स्म्क् वाहन आमजन को जागरूक करेगी। एक वेबसाईट (www.47aipsc.com) तथा एक ट्विटर हैंडल ;/47ंपचेबद्ध भी लाॅच किया जा रहा है। इसके माध्यम से आपको समय-समय पर सभी सत्र एवं कार्यक्रमों के अपडेट, फोटो, वीडियो, वक्ता परिचय, दैनिक प्रेस नोट आदि सुगमता से प्राप्त होते रहेंगे। सभी कार्यक्रमों का ट्विटर पर लाईव प्रसारण भी किया जायेगा।
महत्वपूर्ण तिथि एवं समयः