प्रयागराज-लवकुश शर्मा
हंडिया-उतरांव के बेलवरिया गांव की हिम्मती और साहसीक जांबाज़ महिला कदीयहिया के साहस को सलाम।सोमवार की रात महिला ने दौड़ाकर एक चोर को दबोच लिया। जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। सोमवार की रात अज्ञात चोर उतरांव के समोधीपुर के मजरा बेलवरिया गांव निवासी जाबांज महिला कदी यहिया पत्नी स्व0भोलानाथ के घर को निशाना बनाया।

घर मे चुपके से चोर घुसकर महंगी मोबाइल 21500 रुपये और सोना चांदी के आभूषण को चुराकर भाग रहे थे कि तब तक कदीयहिया की नींद खुल गयी और बेटे अजित पटेल जगाकर बाइक से चोर का पीछा कर ली। गांव के पास नहर की पुलिया के पास खड़े चोरों को देख कदीयहिया उन टूट पड़ी और दबोच लिया।साहस और जांबाजी का परिचय देते हुए दौड़ाकर एक चोर को दबोच लिया।वही उनके साथी अन्य चोर भाग गये।महिला के शोर सुन गांव के अन्य लोग भी पहुचे।चोर का स्वागत कर उतरांव पुलिस के हवाले कर दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal