
सोनभद्र/चोपन-जिलाधिकारी सोनभद्र के निर्देश में विकास खण्ड चोपन के ग्राम पंचायत बर्दिया व सिंदुरिया में आयुष्मान भारत के तहत गोल्डेन कार्ड बनाने के लिए हुवा शिविर का हुवा आयोजन।शिविर में गोल्डेन कार्ड बनवाने हेतु पंचायत के विभिन्न टोले के लोग बढ़-चढ़कर भाग लिये और अपने परिवार का गोल्डेन कार्ड बनवाये।जानकारी देते हुए सावित्री देवी ने बताया कि शिविर के माध्यम गोल्डेन कार्ड बनाया जा रहा है।भारत सरकार के द्वारा गोल्डन कार्ड के माध्यम से लोगों को इलाज हेतु पांच लाख स्वास्थ्य बीमा कराकर सरकार गरीबों के लिये जनकल्याणकारी योजना मुहैया करा रही है।वही उपस्थित लाभार्थियों से कहा कि सभी सरकारी हॉस्पिटल व प्राइवेट अस्पताल में पांच लाख का मुफ्त इलाज हेतु सरकार सुविधा मुहैया करा रही हैं जिससे सभी गरीबों का इसका लाभ मिल रहा है, इसे हर हाल में हर पात्र को लाभ लेने की जरूरत है। उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि भारत सरकार के द्वारा यह योजना चलाई गई है।वही लगातार शिविर के माध्यम से विभिन्न गांवों में भी गोल्डेन कार्ड बनाने हेतु शिविर लगाया जायेगा।शिविर के दौरान सीएससी वीएलई सावित्री देवी व राकेश केशरी,श्रवण केशरी, सिंदुरिया प्रधान राम नारायण पाण्डेय,बर्दिया प्रधान राम ललित पाण्डेय जी,आंगनबाड़ी, सफाईकर्मी अपने अपने ग्राम पंचायत में उपस्थित रहे। गोल्डेन कार्ड बनाये जाने को लेकर संपर्क नंबर-9415258250,9198873507।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal