लखनऊ 25 नवम्बर । भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा कल 26 नवम्बर को संविधान दिवस पर प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित करेगा। पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं अनुसूचित मोर्चे के प्रभारी गोविन्द नारायण शुक्ला ने बताया कि पार्टी के अनुसूचित मोर्चा द्वारा 26 नवम्बर से 30 नवम्बर तक पूरे प्रदेश में संविधान दिवस के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी।
उन्होंने बताया कि संविधान दिवस पर जिला स्तर पर अनुसूचित मोर्चा द्वारा गोष्ठियों का आयोजन किया जायेगा। गोष्ठियों के माध्यम से बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के सपनों को पूरा करने के लिए मोदी-योगी सरकार द्वारा किये किये गये कार्यो के बारे में बताया जायेगा। साथ ही बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के पंच तीर्थो के विषय में चर्चा-परिचर्चा की जायेगी। साथ ही केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार द्वारा लोककल्याण के लिए किये जा रहे कार्यो और चलायी जा रही योजनाओं के बारे में भी आमजन को अवगत कराया जायेगा। कार्यक्रमों में जन प्रतिनिधि अनुसूचित मोर्चे के पदाधिकारी, निगम/आयोगो के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष सहित अन्य प्रमुख नेता अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal