प्रयागराज-लवकुश शर्मा
◆चाका क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 8 ओवर में बनाए 52 रन
◆ चाका की ओर से अखंड कुमार ने नाबाद रहते हुए बनाए 28 रन
◆ बॉलिंग करते समय अखंड ने अपने कोटे के निर्धारित 3 ओवर में 12 रन देकर लिए पांच विकेट
◆ हैट्रिक लेने पर अखंड कुमार को मैन ऑफ द मैच और 11 सो रुपए नगद इनाम मिले
हंडिया-हंडिया विकासखंड क्षेत्र के जगुआ सोंधा गांव में राष्ट्रीय युवा विकास मंच के तत्वाधान में हो रहे क्रिकेट महाकुंभ में आज कस्तूरिया क्रिकेट क्लब और चाका क्रिकेट क्लब के बीच में लीग मैच खेला गया

जिसमें चाका की टीम ने निर्धारित 8 ओवर में 52 रन बनाए कस्तूरिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अखंड कुमार ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाएं वहीं गेंदबाजी में भी अखंड का जलवा बरकरार रहा अखंड ने अपने कोटे के 3 ओवर में 12 रन देकर कस्तूरिया के हैट्रिक समेत पांच बल्लेबाजों को आउट किया वही कस्तूरिया के बल्लेबाज 53 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 27 रन बनाकर ऑल आउट हो गए चका की ओर से अखंड कुमार ने घातक गेंदबाजी करते हुए कस्तूरिया के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई अखंड ने हैट्रिक भी लिया जिससे कमेटी की तरफ से उन्हें 11 सो रुपए का नगद इनाम और मैन ऑफ द मैच के रूप में एक घड़ी पुरस्कृत किया गया मौके पर आयोजक धवल त्रिपाठी अध्यक्ष अरुण त्रिपाठी कोषाध्यक्ष अभय दुबे उपाध्यक्ष बृजभान बिंद महामंत्री लव कुश शर्मा एडवोकेट रमाशंकर बिंद समेत कमेटी के सभी सदस्य गण मौजूद रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal