
म्योरपुर सोनभद( विकास अग्रहरि/पंकज सिंह)
रविवार की शाम जंगली हाथियों के कांचन के लमदहा जंगल मे होने को लेकर रेंजर शहजादा इस्मायुलुदीन ने कांचन, बभनडीहा, बनमहरी गांव में एलर्ट जारी कर उन्हें घर के बाहर न निकलने और सामने आग जला कर रखने के लिए कहा है।श्री शाहजादा और जरहा रेंजर दिनेश कुमार ने रविवार की शाम बंगाल की टीम और वन कर्मियों संग कांचन गांव पहुच कर हाथियो की निगरानी करते रहे।समाचार लिखे जाने तक हाथी लमदहा जंगल मे ही ड़ते थे। रेंजर ने कहा कि हाथियो से कोई छेड़छाड़ नही की जाएगी हाथी जिधर जाए उधर जाने दिया जाएगा।
म्योरपुर क्षेत्र की हर समस्या की खबर चलावाने के लिए संपर्क करें Sncuranchal पर
Mob no:8318670533
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal