
छत्तीसगढ़
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के किरंदुल में आगजनी को अंजाम देते हुये 10 वाहनों को किया आग के हवाले मौके पर सैकड़ों नक्सलियों का होना बताया जा रहा है. ।बताते चले की रविवार 24 नवम्बर की दोपहर एनएमडीएसी की एसपी-3 स्क्रीनिंग इलाके में नक्सलियों ने 10 वाहनों को फूंक दिया।बड़ी संख्या में पहुंचे नक्सली मौजूद चालक- मजदूरों के मोबाइल भी लूटकर ले गए हैं। वारदात के काफी देर बाद फोर्स मौके पर पहुंची, तब तक नक्सली घटना को अंजाम देकर भाग चुके थे।
प्लांट के लिए रास्ता निर्माण और पहाड़ व समतलीकरण प्रगति पर
जानकारी के मुताबिक एनएमडीसी के नए प्रोजेक्ट एसपी-3 प्लांट के लिए रास्ता निर्माण और पहाड़ व समतलीकरण किया जा रहा है।इसी कार्य पर लगे छह टिप्पर, दो डोजर और एक जेसीबी को आग लगा दी गई।
आग लगाने हथियार से लैस नक्सली पहुंचे थे
वाहन चालक और अन्य लोगों के मुताबिक करीब 100 की संख्या में नक्सली पहुंचे थे। आधे के पास हथियार थे।उन्होंने वहां काम करने से मना करते धमकाया है कि दोबारा नजर आए तो मार दिए जाओगे।उनके मोबाइल भी नक्सली ले गए हैं। जाते जाते चेतावनी देते हुये कहा कि दुबारा इधर दिखे तो जान से हाथ गवाना होगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal