समर जायसवाल
दुद्धी – दुद्धी ब्लॉक के धान की क्रॉप कटिंग का आकलन सांख्यिकी विभाग को मानक के आधार पर फसल का आकलन कर प्रेषित करने हेतु दुद्धी उपजिलाधिकारी सुशील कुमार यादव ने दुद्धी ब्लॉक के गरदरवा गांव में हल्का लेखपाल के साथ चल रहे धान क्रॉप कटिंग कार्य का विधिवत निरीक्षण किया । उन्होंने बारीकियों के साथ धान क्रॉप कटिंग का निरीक्षण कर ।मानक के अनुरूप पैदावार की आंकलन कर सांख्यिकी विभाग को प्रेषित किया गया । हल्का लेखपाल संजय सिंह व लेखपाल कन्हैया लाल पटेल ने संयुक्त रूप से बताया कि दुद्धी उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में दुद्धी ब्लॉक में आज
गरदरवा गांव का चयन कर रेंडम तरीके से गांव के खेती किये हुए धान के प्लाट का चयन कर दस मीटर के समबाहु त्रिभुज प्लाट में माप कर समबाहु त्रिभुज के अंतर्गत आने वाले धान की फसल की क्रॉप कटिंग मानक के आधार पर आकलन कर सांख्यिकी विभाग को भेजा जाएगा । इस दौरान कुल 29.800 किलो धान का प्रयोग हुआ। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ने गांव के गामीणो का हाल जाना वही विद्यालय के बच्चों से विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं से विद्यालय में होने वाले पठन पाठन सहित विद्यालय में मिलने वाले सुविधाओं के बारे में जाना ।