
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी।थाना क्षेत्र के सागोबाध में शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत सदस्य पति रामकुमार शर्मा उम्र करीब 45 वर्ष अपने घर के सामने आलू की कुला बांध रहे थे। चचेरे भाईयो के साथ गाली गलौज व मारपीट मे रामकुमार की मौत हो गयी थी।
मृतक की पत्नि ममता की तहरीर अमर जीत ,शिवशंकर व उर्मिला के विरूद्ध पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।आरोपी यो को आज थाना बभनी पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 149/19 धारा-302 भादवि से सम्बन्धित 02 अभियुक्त अमरजीत व शिवशंकर पुत्रगण गोपाल गुप्ता निवासी सागोबाॅध थाना बभनी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal