*भाजपा के लोगो ने चौकी इंचार्ज से खुलासा करने की मांग
कोन/सोनभद्र-थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बागेसोती के टोला जुवाजोत में रात्रि में खलिहान में रखे धान के बोझा में आग लगा दी आग इतनी भयावह थी कि सुबह तक लपटे निकलती रही जानकारी के अनुसार मुन्नी लाल धांगर ने लगभग चार बीघा की धान की फसल काट कर घर से 500 मीटर दूर अपने खलिहान में धान दबने के लिए रखा था शनिवार को दबने की तैयारी कर रखी थी कि शुक्रवार की रात्रि में किसी ने उक्त खलिहान में आग लगा दी जब सुबह लोग शौच के लिए जाने लगे तो आग की उठती लपटे देख लोगो ने परिजनों को उठाया और आग बुझाने के लिए मशक्कत करने लगे लेकिन खलिहान के पास पानी का कोई श्रोत्र नही होने से परिजनों के सामने अपनी मेहनत की कमाई आखो देखा तमाशा देखने के अलावा कोई चारा नही रहा वही किसान के लड़के सुरेंद्र धांगर ने उक्त सूचना भाजपा के पूर्व विधान परिषद सदस्य जयप्रकाश चतुर्वेदी व भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष शशांक शेखर मिश्रा को दी वही
भाजपा के पदाधिकारी संजय चतुर्वेदी के साथ पहुचे लोगो ने उक्त सूचना बागेसोती चौकी इंचार्ज गिरधारी लाल को दिया वही मौके पर पहुचे चौकी इंचार्ज ने पीड़ित से प्रार्थना पत्र लेकर आग लगने का कारण पता करने में जुट गई वही पीड़ित ने पुरानी रंजिश का ज्रिक करते हुए गांव के ही व्यक्ति पर आरोप लगा रहा है मामला चाहे जो भी हो भाजपा के लोगो ने उक्त किसान को उचित मुवावजा के लिए जिला प्रसाशन से गुहार लगाई है