समर जायसवाल –

दुद्धी-पशुआहार ले कर लातेहार जा रही एक ट्रक Jh 05 9550 कस्बे के रीवा -रांची मार्ग पर विंढमगंज बस स्टैंड के समीप एक गढ्ढे में फस गयी जिससे यातायात करीब एक घण्टे से प्रभावित है। नगर वासियो के लिए लगे पानी के पाइप के बीते दिनों फट जाने से नगर पंचायत द्वारा पानी के पाइप को सही कराकर सड़क पर बने गढ्ढे को मिट्टी से पाट दिया गया था लेकिन प्रतिदिन

सैकड़ो वाहनों के आवागमन होने से मिट्टी धीरे धीरे दबती गयी और गढ्ढा होता गया और पशुआहार लदा ट्रक फँस गया।ट्रक फंसने की जानकारी मिलते ही नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि मौके पर पहुच कर अपने सहयोगियों के साथ ट्रक को निकलवाने में जेसीबी की मदद से जुटे हुए है।पुलिस ने जाम की निजाद के लिए विंढमगंज जाने वाली बसों को अमवार मोड़ भेज दिया और सड़क कुछ देर के लिए वन वे कर दिया है।
सूत्रों की माने तो एयर टेल कम्पनी द्वारा केवल लगाने के लिए ड्रिल किया जा रहा है जिससे कई जगह पानी के पाइप फट गए है जिससे परेशानियां हो रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal