पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

समाज वादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव का 81वा जन्म दिवस22 तारीख को म्योरपुर बिड़ला विद्या मंदिर इन्टर कालेज प्रांगण में धूम धाम से मनाया जाएगा इसकी जानकारी प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रेम चन्द यादव ने दिया उन्होंने ने कहा स.पा सुप्रीमो धरती पुत्र के रूप में प्रख्यात मुलायम सिंह जी के जन्म दिन के अवसर में विराट बिरहा का आयोजन भी किया गया आयोजन कमेटी ने क्षेत्र के सभी लोगो से अपील किया है इस मौके पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में ग्रामीण पहुँच कार्यक्रम को सफल बनायें व रात भर बिरहा का लुप्त उठाये इस कार्यक्रम के कर्ता धर्ता के रूप में बुद्धिंनरायन यादव, मोहन सिंह मरकाम,मान बाहदुर यादव,एवं दुद्धी विधान सभा के समस्त नेता व कार्यकर्ताओ ने कमर कस लिया है।
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					