अनपरा, सोनभद्र, 21 नवम्बर 2019, श्रम बंधु और वर्कर्स फ्रंट के प्रदेष अध्यक्ष दिनकर कपूर आज (कल) दिनांक 22 नवम्बर से अनपरा में दौरा करेगें। इस दौरे में वह अनपरा, लैकों अन्य कम्पनियो में श्रमिकों की समस्याओं को सुनेगें और इसकी रिपोर्ट तैयार कर कार्यवाही हेतु प्रमुख सचिव (श्रम), जिलाधिकारी व अपर श्रमायुक्त पिपरी, सोनभद्र को देंगे। औद्योगिक शांति और बेहतर उत्पादन के लिए वह अनपरा में श्रमिक समस्याओं और जीवन सुरक्षा पर मुख्य महाप्रबंधक से वार्ता भी करेंगे। इस दौरे में वह अनपरा से लगे भाठ क्षेत्र में वनाधिकार व मनरेगा कानून की स्थिति पर भी रिपोर्ट तैयार कर कार्यवाही हेतु केन्द्र व प्रदेष सरकार को देगें। यह जानकारी अपनी प्रेस विज्ञप्ति में ठेका मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष तेजधारी गुप्ता ने दी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal