सार्वजनिक रास्ते की दुकान नहीं हटाए जाने से हटाए गए दुकानदारों में रोष*

वृहस्पतिवार 21नवम्बर 2019

संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता

चुर्क नगर पंचायत चुर्क के अंतर्गत संचालित रोडवेज बस स्टैंड के अगल-बगल अतिक्रमण कर बनाई गई दुकान कुछ दिन पूर्व खाली कराई गई परंतु वही एक दुकानदार जो अपनी दुकान अतिक्रमण कर चला रहा है उसकी दुकान इन लोगों द्वारा आधा हटाकर छोड़ दिया जबकि वह दुकानदार फिर अतिक्रमण कर उस आधे भाग में दुकान चला रहा है जिससे वहां के दुकानदारों में काफी आक्रोश है की केवल हम लोगों को ही क्यों हटाया गया उस दुकानदार को क्यों नहीं हटाया गया क्या वह अपने खतौनी में बनाया है वह भी तो अतिक्रमण कर ही दुकान संचालित कर रहा है जबकि उक्त दुकानदार की अतिक्रमण भुमि सार्वजनिक रास्ते के अंतर्गत है उस रास्ते पर वार्ड तीन के सभी रहवासीयो का रास्ता भी है तथा उस रास्ते को खाली कराने के लिए उप जिलाधिकारी रावर्टसगंज के पास एक चिट्ठी भी रहवासियों द्वारा दिया जा चुका है फिर भी उसे नहीं खाली कराया गया जिससे रहवासियों में भारी आक्रोश है उनका कहना है अगर हटाना है तो सभी दुकानदारों को एक तरफ से हटाया जाए किसी के साथ कोई अनदेखी ना की जाए अन्यथा सभी दुकानदार आंदोलन के लिए बाध्य होंगे ऐसा वहां के हटाए गए दुकानदारों का कहना है इस दौरान हटाए गए सभी दुकानदार काफी आक्रोशित दिखाई दे रहे थे कि जिस रास्ते को लेकर इतनी परेशानी हो रही है उसे तो खाली ही नहीं कराया गया

Translate »