प्रयागराज-लवकुश शर्मा
प्रयागराज-उतरांव थाना क्षेत्र के लीलवार बिझवनिया के बॉर्डर पर बुधवार को सुबह प्रतिबंधित एक मवेशी का धड़ अलग शरीर मिला।जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंच गई। बताया जाता है कि लीलवार गांव में एक स्कूल के पास में बुधवार सुबह शौच के लिए ग्रामीणों ने एक प्रतिबंधित मवेशी का सर अलग हुआ धड़ देखा तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
वही प्रतिबंधित मवेशी का चारों पैर रस्सी से बना हुआ था तथा उसका सिर अलग कर दिया गया था। खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। वहीं सूचना पर सीओ समेत हण्डिया थाना व उतरांव थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई। जहां उतराव पुलिस ने मवेशी की बॉडी को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। फिलहाल मवेशी का कटा हुआ धड़ पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। वही लीलवार ग्राम प्रधान शिव कुमार दुबे की तहरीर पर उतरांव थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया।फिर हाल ऐसी घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश ब्याप्त है।वही इस सम्बंध में थाना अध्यक्ष उतरांव का कहना है कि मामला प्रतिबन्धित जानवर के कटने का आया है इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।