* देश के सभी राज्यों की राजधानी सहित 200 जिलों में हुए धरना प्रदर्शन
*जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा
*भारत के व्यापारियों को बचाने की मांग की
*भारत के व्यापारियों के लिए मुश्किल घड़ी आन पड़ी : संजय गुप्ता
*यदि सरकार ने इन कंपनियों पर अंकुश नहीं लगाया तो देश में व्यापारियों एवं उनके कर्मचारियों के सामने रोजगार का बड़ा भारी संकट खड़ा हो जाएगा : संजय गुप्ता
लखनऊ।अमेजॉन ,फ्लिपकार्ट, वॉलमार्ट एवं अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा सुनियोजित तरीके से घाटा खाकर विश्व के सबसे बड़े उपभोक्ता बाजार ,भारत के बाजार पर कब्जा करने के कुत्सित प्रयासों के विरोध में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित देशभर के सभी राज्यों की राजधानी सहित 200 जिलों में देश के व्यापारियों ने प्रदर्शन किए,
बुधवार 20 नवंबर” उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल” एवं “कनफेडरेशन ऑफ ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स” के बैनर तले राजधानी के व्यापारियों ने जीपीओ ,गांधी प्रतिमा, हजरतगंज पर “उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल” के प्रदेश अध्यक्ष एवं “कनफेडरेशन ऑफ ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स” के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) संजय गुप्ता के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया तथा जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा, धरने को संबोधित करते हुए व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा अमेजॉन ,फ्लिपकार्ट वॉलमार्ट जैसी कंपनियां भारत सरकार द्वारा विदेशी पूंजी निवेश नीति के अंतर्गत दी गई शर्तों का खुला उल्लंघन कर रही है तथा साथ ही साथ कंपटीशन एक्ट का भी उल्लंघन करते हुए एक्ट की धज्जियां उड़ा रही हैं है , उन्होंने कहा क्योंकि भारत विश्व का सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार है अतः इस पर अपना पूर्णतया कब्जा जमाने के लिए सुनियोजित तरीके से षड्यंत्र करते हुए भारी मात्रा में घाटा खाकर भी व्यापार कर रही है, उन्होंने कहा क्योंकि इन कंपनियों की आर्थिक क्षमता बहुत है तथा कई हजार करोड़ की पूंजी है ऐसे में कुछ साल घाटा खाकर भारत के परंपरागत व्यापारियों का बाजार तबाह करने तथा व्यापारियों को जड़ से उखाड़ने के बाद यह कंपनियां अपने असली रूप में आएंगी तथा साथ ही साथ यह भी जांच और चिंता का विषय है कि इन कंपनियों को पीछे से आय का स्रोत क्या है, क्योंकि विदेशी शक्तियां भारत में बाज़ार मार्ग से पहले भी एक बार ईस्ट इंडिया कंपनी के रूप में प्रवेश कर चुकी हैं जिसका खामियाजा भारत को कई सालों की गुलामी के रूप में चुकाना पड़ा था ।
उन्होंने कहा वालमार्ट को होलसेल व्यापार की अनुमति मिली है लेकिन वह भी छदम तरीके से रिटेल व्यापार कर रही है, व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा यदि भारत के व्यापारियों का व्यापार बचाने हेतु इन कंपनियों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो देश के 7 करोड़ व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट आ जाएगा तथा उनसे जुड़े हुए कई करोड़ कर्मचारियों के सामने भी बेरोजगारी की भयावह स्थिति उत्पन्न हो जाएगी तथा बैंकों के एनपीए और बढ़ जाएंगे लोग आपस में पैसा ना होने के कारण वायदा खिलाफी करेंगे तथा सरकारी भुगतान अदा करने तथा परिवारों के पालन पोषण में असफल हो जाएंगे, व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन के अधिकारियों को सौंपा, जिसमें इन कंपनियों पर अंकुश लगाने तथा भारत के व्यापारियों के व्यापार को बचाने की मांग की गई ।
धरना प्रदर्शन में संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल, प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी ,प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी इकबाल हसन, आसिफ किदवई ,नगर अध्यक्ष हरजिंदर सिंह ,नगर वरिष्ठ महामंत्री दीपक लांबा, महामंत्री विजय कनौजिया ,महामंत्री संजय त्रिवेदी ,नगर उपाध्यक्ष डॉ साकेत चतुर्वेदी, मसीह उजमा गांधी ,राजीव शुक्ला मोहित कपूर, सुनील सच्चा ,मोहम्मद रिजवान, युवा इकाई अध्यक्ष आशीष गुप्ता, ट्रांस गोमती प्रभारी मनीष पांडे, चेयरमैन अशोक यादव, ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम, ट्रांस गोमती महामंत्री नरेंद्र शर्मा, महामंत्री सर्वेश मिश्रा, राजा राम रावत, मोहम्मद खालिद, सतीश मौर्य ,मोहन वर्मा ,रिंग रोड अध्यक्ष श्याम जी शर्मा ,पंकज अरोड़ा, नीरज गुप्ता ,मनीष श्रीवास्तव, टेढ़ी पुलिया अध्यक्ष अरविंद त्रिपाठी भोला ,महामंत्री मोहम्मद मुजीब खान, इंजीनियरिंग कॉलेज के अध्यक्ष पंडित जी ,संजय टंडन ,शील मिश्रा ,संतोष सिंह, राजीव शुक्ला, कंचना बिहारी मार्ग के अध्यक्ष जितेंद्र टंडन , पुरानिया के अध्यक्ष राकेश गुप्ता, कपूरथला के प्रभारी सुदर्शन कटिहार ,राजवीर सिंह, आलमबाग के अध्यक्ष रवि शुक्ला, सालेह नगर नगर अध्यक्ष धीरज गुप्ता, खदरा के प्रभारी मंशु ,एलडीए अध्यक्ष अनुराग सिंह, आलमबाग बस अड्डा अध्यक्ष अरबाब आलम, चारबाग अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल ,मवैया से रोहित शर्मा ,नजीराबाद अध्यक्ष गिरीश गुरनानी, फैजाबाद रोड अध्यक्ष सोनू अग्रवाल, भूतनाथ मार्केट अध्यक्ष सुनील विज, तकरोही अध्यक्ष कुलदीप यादव, जितेंद्र सिंह ,आम्रपाली अध्यक्ष ताज इदरीसी ,रित्विक जायसवाल सहित राजधानी की कई बाजारों के पदाधिकारी एवं व्यापारी भारी संख्या में शामिल थे।