अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 19 नवम्बर। आज दिनांक 19 नवम्बर को संगठन के केंद्रीय कार्यालय एकता सदन जापलिंग लखनऊ (निकट पराग डेरी) पर आगामी दिनांक 20 नवम्बर से प्रारम्भ होने वाले कार्य वहिष्कार आन्दोलन कार्यक्रम की तैयारियो की समीक्षा की गयी।
उप्र ऊर्जा निगमो के कार्मिको के भविष्य निधि के साथ महाघोटाला‘ को लेकर संगठन द्वारा *प्रमुख सचिव (ऊर्जा) उप्र शासन को सम्बोधित आन्दोलन नोटिस दिनांंक 13/11/2019 को प्रेषित कर उप्र उर्जा के शिखर प्रबंधको द्वारा ट्रस्ट के नियमो को ताक पर रखकर भारत सरकार के दिशा निर्देशो एवं मानको के विपरीत कार्मिको के पी एफ की राशि को एक डिफाल्टर घोषित निजी बैंक DHFL मे बडे पैमाने पर रू 4122•70 करोड निवेश किये गये* जो कि दिवालिया घोषित होने के कगार पर खडी संस्था DHFL को मा उच्च न्यायालय बम्बई द्वारा किसी भी प्रकार की धनराशि अंतरण किये जाने के रोक लगाये जाने से पीएफ की राशि अधर मे फंसी हुयी है
जिस कारण कर्मचारी एवं उसका परिवार अपने को छला हुआ महसूस कर रहा है।
*केन्द्रीय महासचिव इं जय प्रकाश ने बताया गया कि* संगठन द्वारा उप्र सरकार एवं शासन से यह मांग की गयी थी कि-
● *ऊर्जा क्षेत्र के कार्मिको के मेहनत व गाढी कमाई के अंश की राशि* का जो की अधर मे फंसी है के *सुरक्षा की गारंटी हेतु उप्र सरकार द्वारा राजाज्ञा पत्र (Guzzete Notification) कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।*
● उप्र ऊर्जा विभाग मे GPF/CPF ट्रस्ट के माध्यम से कर्मचारियो के भविष्य निधि राशि का किये गये
*अरबो रुपये (लगभग 41.22 अरब) के घोटाले* के जिम्मेदार *बोर्ड ऑफ़ ट्रस्ट* के *तत्कालीन चेयरमैन एवं सदस्य ट्रस्टी* जिन भी स्थानो पर कार्यरत हो *उन्हे तत्काल निलम्बित कर उनकी सीबीआई पुलिस के हिरासत लेकर* प्रभावी एवं पारदर्शी जांच करायी जाये।
● *उप्र पावर सेक्टर के विभिन्न ट्रस्टो मे पी•एफ• राशि की संचित धन का श्वेत पत्र जारी किया जाय।*
जीपीएफ/सीपीएफ खाते की स्लिप कार्मिको को नियमित रुप से निर्गत ही नही किये जा रहे है को शीघ्र जारी किया जाय।
अन्त मे केंद्रीय महासचिव इं जय प्रकाश ने कहा कि संगठन द्वारा मुख्यमंत्री उप्र सरकार को दिनांक 13 नवम्बर 2019 को ज्ञापन के माध्यम से 01 सप्ताह के भीतर न्याय प्रदान करने का अनुरोध किया गया था
*परंतु दुर्भाग्यपूर्ण है कि अभी तक इस सम्बंध मे उप्र सरकार द्वारा कोई ठोस कदम न उठाये नही* किया गया इस दशा मे
आगामी दिनांक 20/11/2019 से 23/11/2019 तक प्रदेश के समस्त जूनियर इंजीनियर एवं प्रोन्नत अभियंता मजबूरन कार्य वहिष्कार पर जायेंगे। प्रथम चरण मे आपात सेवा के दृष्टिगत *प्रथम चरण मे पाली सेवा के अवर अभियन्ता, प्रोन्नत अभियन्ता कार्य वहिष्कार से मुक्त रहेंगे।
बैठक मे इं0 जी0 वी0 पटेल,
इं0 वरिन्दर कुमार शर्मा, इं0 जय प्रकाश, इं0 आर0एन0 पाल, इं0 अनुराग सक्सेना, इं0 राजेश कुमार पाण्डेय, इं मोहित राव, इं शैलेंद्र कुमार, इं0 राम इकबाल, इं संदीप कुमार सिंह, इं•अरविन्द झा, इं पी•के•सिंह, इं संजय कुमार, इं संजीव वर्मा, इं जगदीश कुमार भारती, इं संजय कुमार,
इं अजय कुमार यादव उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal