प्रयागराज-लवकुश शर्मा
उतरांव(प्रयागराज)उतरांव थाना क्षेत्र के सवरा जलालपुर गांव के सामने नेशनल हाईवे हण्डिया कोखराज बाईपास पर ब्रेक फेल हो जाने से अनियंत्रित ट्रक जाकर सर्विस रोड पर पलट गई। वहीं चालक व खलासी बाल-बाल बच गए। बताया जाता है कि सोमवार दोपहर लगभग 12:00 बजे बिहार से मारुति लादकर धनबाद जा रही ट्रक जैसी उतरांव थाना क्षेत्र के सवरा जलालपुर गांव के सामने हाईवे पर पहुंचा कि अचानक ट्रेलर का ब्रेक फेल हो जाने हो गया वही अनियंत्रित होकर हाईवे से सर्विस रोड पर गिर ही रही थी कि अचानक फूलपुर क्षेत्र के रामपुर गांव की अजमत अली पुत्र शौकत अली अपने पत्नी को लेकर ससुराल ले जा रहे थे। बाइक का अगला चक्का ट्रेलर के नीचे दब गया वहीं पति पत्नी दोनों बाल-बाल बच गए। लेकिन दोनों के सिर और हाथ में गहरी चोटें आई। जिन्हें स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में महुआ कोठी के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया बाइक पूर्ण क्षतिग्रस्त हो गई। घटना से चारों तरफ के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची उतराव पुलिस ने ट्रेलर को जल्द से जल्द हटवाने में जुट गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal