45000 बिजली कर्मचारियों के पीएफ घोटाले के बिरोध में 48 घंटेका कार्य बहिष्कार शुरू
पी० एफ० के भुगतान की गारंटी ले सरकार नहीं तो कल होगा आंदोलन केअगले कदमों का ऐलान

अनपरा सोनभद्र।बिद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति अनपरा सोनभद्र पीएफ घोटाले को लेकर आर पार के लड़ाई के मूड में नजर आ रही है। बताते चले बिद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति अनपरा सोनभद्र द्वारा बिद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आह्वान पर आज प्रातः 8 से 48 घंटेका कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया गया है। बिजली कर्मचारियों की मुख्य मांगे है कि पवार सैक्टर एम्प्लॉईस ट्रस्ट में हुये घोटाले में फसे कर्मचारियों के भबिष्य निधि की जिम्मेदारी ले सरकार गजट नोट्रिफिकेशन जारी करके स्वयं ले। प्रदेश हित मे आज प्रारम्भ हुये 48 घन्टे का कार्य बहिष्कार से अ ,ब और द बिद्युत उत्पादनो की शिफ्ट तथा कुछ अति आवश्यक सेवाओं को कार्य बहिष्कार से विरत रखा गया है। जिससे बिजली ग्रिड ठप न हो सके। प्रदेश भर आज सुबह से सभी विधुत ग्रहों ,परियोजनाओं के मुख्यालयों, विधुत उपकेंद्रों पर जिला मुख्यालयों एवं शक्ति भवन पर पर 48 घन्टे का कार्य बहिष्कार जारी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal