आशीष गुप्ता/पंकज सिंह – लिलासी@SNC_ Urjanchal

म्योरपुर थाना के लिलासी पुलिस चौकी से 1किमी आगे एक तेज अनियंत्रित बोलेरे ने एक बाइकसवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार के पैर में गम्भीर चोट आई।
बाइक सवार का नाम तपसी यादव पुत्र देवलाल निवासी सरडीहा बताया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि बोलेरो को जाते हुए देख लेकिन गाड़ी नम्बर किसी ने याद नही किया। ग्रामीणों ने घायल युवक के घर सूचित कर उसे घर भेज दिया। इस घटना के साथ लिलासी- सागोबांध सम्पर्क मार्ग में एक और दुर्घटना बढ़ गई जो कि प्रत्येक सप्ताह इस मार्ग पर कही न कही घट जाती है।
घटना स्थल पर विकास कुमार समेत कुछ ग्रामीण मौजूद थे।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal