बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बभनी विकास खंड के सभी न्याय पंचायत स्तरीय रैलियों का आयोजन हुआ। जिसमें न्याय पंचायत बरवाटोला बभनी चैनपुर करकच्छी के बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें 400 मीटर200 100 मीटर 50 मीटर दौड़ कबड्डी खो-खो सुलेख प्रतियोगिता कबड्डी बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय जिगनहवां प्रथम बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय मझौली प्रथम आलेख सुलेख प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय रंपाकूरर से संजय कुमार प्रथम रहा पचास मीटर की दौड़ में प्राथमिक विद्यालय अरझट से अनुज कुमार बालक वर्ग के बालक आर के सिंह प्रथम स्थान पर रहा और न्याय पंचायत बरवाटोला में न्याय पंचायत प्रभारी संदीप सिंह के नेतृत्व में खेल का आयोजन किया गया

वहां मुख्य अतिथि के रुप में रामायण सिंह राधारमण तिवारी नजर मुहम्मद राम नगीना यादव ने दी प्रज्जवलित कर किया। वहीं न्याय पंचायत बभनी में 50 मीटर की दौड़ में प्रा.वि.घघरी से उज्जवल और सीमा अव्वल रहे वहीं 100 मीटर की दौड़ में लवकुश प्रा.वि.चट्टानीडांड़ और प्रा.वि. सड़क टोला से गीता विजेता रही 200 मीटर में प्रा.वि. खैराडीह द्वितीय से खैराडीह से बालक धनसिंह बालिका गीता सड़क टोला से विजयी रहा खो-खो बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय घघरी प्रथम विजयी रहा।न्याय पंचायत चैनपुर में भी 100 मीटर 200 मीटर खो-खो बालिका वर्ग आदि खेल चलता रहा जहां राम चंदर यादव चंद्रजीत सिंह अरुण उपाध्याय समेत अन्य लोगों के नेतृत्व में खेल का आयोजन किया गया।

वहीं न्याय पंचायत करकच्छी में भी 400 मीटर की दौड़ में उ.प्रा.वि.आसनडीह से मायावती जीत हासिल की 100 मीटर की दौड़ में प्राथमिक विद्यालय पिपराखांड़ से अभिषेक कुमार व प्रा.वि.आसनडीह पुरान बस्ती से ओम प्रकाश द्वितीय रहाआदि खेल प्रमुख रहे जहां न्याय पंचायत प्रभारी विनोद कुमार मु.आरिफ श्याम चरन के.के. सिंह समेत अन्य लोग रहे। जहां न्याय पंचायत बभनी में हौशिला प्रसाद यादव जय प्रकाश पटेल नंदलाल पांडेय बिंद्रा प्रसाद अफज़ल अहमद शाशांक सिंह राजीव यादव प्रवीण सिंह रमेश चंद्र शशि शंकर श्रीवास्तव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal