मिशन साहसी से साहसी बनेगी छात्रायें, एबीवीपी देगा ट्रेनिंग- शिव कुमार तेजस्वी

प्रयागराज- लवकुश शर्मा

हंडिया- मिशन साहसी कार्यक्रम को ले कर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हंडिया इकाई की प्रेस वार्ता एबीवीपी हंडिया के संपर्क कार्यालय पर हुई।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला सह संयोजक शिव कुमार तिवारी तेजस्वी ने बताया कि मिशन साहसी का कार्यक्रम पुरे देश में एबीवीपी पिछले कई वर्षों से कर रही है, जिसमे छात्राओं को अपनी सुरक्षा/आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी जाती है।

जिसके तहत एबीवीपी हंडिया इकाई भी तहसील के अंतर्गत 16 कॉलेजों की पांच हजार से अधिक छात्राओं को 20 से 30 नवंबर तक आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देगी और 2 दिसंबर को हंडिया में ही दो हजार छात्राओं का ट्रेनिंग का सामूहिक प्रदर्शन ‘मेगा शो’ होगा।

इस अवसर पर नगर विस्ताक विपुल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित तिवारी,आशीष त्रिपाठी जिला सूचना व सम्पर्क प्रमुख, जिला आयाम प्रमुख रामेश्वर तिवारी, शिवा दुबे इकाई अध्यक्ष पी जी कालेज हँड़िया ,पवन बघेल,आकाश पराशर,सतीश तिवारी बिट्टू, अभिषेक मिश्रा, अनुराग ठाकुर,नीरज पाल समेत एबीवीपी के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

Translate »