प्रयागराज-लवकुश शर्माहंडिया-हंडिया क्षेत्र के बी प्रसाद पाल प्राथमिक विद्यालय लाक्षागृह में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत पीसीआई जिला समन्वयक द्वारा बच्चों को फाइलेरिया रोग से मुक्ति के लिए विशेष जानकारी दी । सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत फाइलेरिया की गोली खाने के लिए प्रेरित किया।
साथी ही साथ बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि उक्त योजना 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक निरंतर चलती रहेगी। घर-घर आशा बहुएं जाकर लोगों को दवाएं वितरित करेंगी।
जिनका प्रयोग सभी को करना है। इस मौके पर रमेश चंद्र चौधरी जिला समन्वयक पीसीआई प्रयागराज अवधेश कुमार जिला समन्वयक पीसीआई विद्यालय प्रबंधक ममता देवी प्रधानाचार्य आरबी पाल सुरेश दुबे लव-कुश राय सोनू प्रजापति आनंदपाल इंद्र प्रजापति विनय तिवारी आशा पाल अनीता गुप्ता सहित स्कूल के बच्चे मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal