प्रयागराज-लवकुश शर्मा
प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व महामंत्री और 25 हजार का इनामी अभिषेक सिंह माइकल नैनी जेल से रिहा हो गया है| एक सितंबर को सलोरी शुक्ला मार्केट स्थित एक कोचिंग में हुई फायरिंग और रंगदारी मांगने के मामले में कर्नलगंज पुलिस ने आईईआरटी के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। कोचिंग संचालक मयंक ने कर्नलगंज थाने में माइकल के नाम फायरिंग करने और रंगदारी मांगने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में हुए 2018 के छात्रसंघ चुनाव में नामांकन के दौरान बमबाजी में भी माइकल पर मुकदमा दर्ज हुआ था। उसके बाद लंबे समय तक फरार होने के कारण इस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। अक्टूबर 2018 में एसटीएफ ने लखनऊ से माइकल को गिरफ्तार किया था। इसके बाद वह जमानत पर छूट गया था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal