
इंदौर । भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां के होल्कर स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी के आधार पर 343 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। मयंक अग्रवाल की (243) करियर के दूसरे दोहरे शतक और अजिंक्य रहाणे (86) की उम्दा अर्धशतकीय पारियों की मदद से भारत ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। मैच के दूसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक भारत ने छह विकेट के नुकसान पर 493 रन बना लिए हैं। रवींद्र जडेजा 60 और उमेश यादव 25 रनों पर नाबाद लौटे। इन सभी के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 54 रनों का योगदान दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal