रेनुसागर सोनभद्र।हिण्डालको रेनूसागर पावर डिवीजन परिसर स्थित आदित्य बिड़ला इण्टर कालेज मैदान में दिशिता महिला मण्डल रेनूसागर द्वारा दिशिता महिला मंडल की अध्यक्षा इन्दू यादव के कुशल नेतृत्व में शरद मेले भब्य आयोजन 16 नवम्बर 2019 को किया गया हैं। उक्त आशय की जानकारी देते हुए महिला मण्डल की उप सचिव रितु हर्षवर्धन ने बताया कि मेले में खान पान के स्टाल के अलावा बच्चों द्वारा अनेक प्रकार के गेम्स स्टाल, फैशन तथा घरेलू सामानों के स्टाल. मीरजापुर व भदोही के कारपेट, चुनार की क्राकरी, वाराणसी की साडि़याँ, जयपुर के परम्परागत कपड़े व सजावटी सामान, आभूषण, गाडि़याँ, सैमसंग, एलजी टी वी के उत्पाद के अलावा रियल इस्टेट व तरह-तरह स्टाल्स आदि लगाए जाएंगे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal