प्रयागराज-लवकुश शर्माहंडिया-हंडिया तहसील के अंतर्गत आने वाले बेलहा सिंघामऊ और लाक्षागृह गांव को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग की पुलिया पूरी तरीके से टूटी है।जिसपर रोजाना हजारो गाड़िया आती जाती थी वही आज पुलिया टूटने के कारण साइकिल भी नही जा सकती है। जिस लाक्षागृह की लोग सराहना करते नही थकते जिसे पांडव धाम कहा जाता है।
उसी पौराणिक तीर्थस्थल को देखने व स्नान करने के लिए लोग कई किलोमीटर का चक्कर लगा कर जाते है आखिर कब तक प्रसासनऐसे अनदेखा करते रहेंगे। यह बात किसी भी प्रसासनिक अधिकारी तथा राज नेता से नही छिपी है लोग अपने जान को जोखिम में डालकर पुलिया पार कर रहे हैं।क्या प्रसासनिक अधिकारी और राजनेता कीसी बड़ी घटना होने का इंतजार कर रहे है आपको बता दें कि यह पुलिया तकरीबन 4महीने से टूटी हुई है कई बार अचानक अनजान साईकिल सवार इस गढ्डे में गिर चुके है कई तो जख्मी भी हो चुके है मगर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal