समर जायसवाल –
दुद्धी। भारतीय जनता पार्टी के ज़िला निर्वाचन अधिकारी बाल्मीकि त्रिपाठी ने मनोज सिंह उर्फ बबलू सिंह को मंडल अध्यक्ष दुद्धी के पद पर पुनः चयन किया है जिसकी खबर दुद्धी कार्यकर्ताओं में लगते ही खुशी की लहर दौड़ पड़ी।गोरखनाथ अग्रहरि ,प्रेमनारायण उर्फ मोनू सिंह ,मनीष जायसवाल ,राफ़े खान ने हर्ष जताते हुए उन्हें पुनः मंडल अध्यक्ष चुनें जाने पर जिला कार्यकारिणी को धन्यवाद ज्ञापित किया वहीं बबलू सिंह बधाई देने वालों का अनगिनत फोन कॉल आते रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal