
पूर्णिया। पूर्णिया जिले के न्यू सिपाही टोला के बक्साघाट रोड में गुरुवार सुबह एक ही जगह से अचानक छह से अधिक नाग और नागिन मिलने सनसनी फैल गयी।
गृहस्वामी कुमार कुंदन ने बताया कि घर के बगल में झाड़ी साफ करने के बाद कई सांप उनके घर में घुस गये. दहशत में आए परिवार ने वन विभाग से संपर्क किया. इसके बाद सपेरे को बुला कर घर से छह से अधिक नाग और नागिन बरामद किया गया. वहीं घर के बगल की झाड़ी से भी बारह से अधिक सांपों को बरामद किया गया
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal