कोन/सोनभद्र-थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कचनरवा के टोला किशुनदेला जोत निवासी दिनेश चेरो का लड़का नवलेश उम्र 7 वर्ष मंगलवार की सुबह घर से गाय चराने के लिए निकला था और फिर नदी में स्नान करते देखा गया था वही जब शाम को घर नही लौटा तो परिजनों ने अपने लड़के की तलाश शुरू कर दिया वही जब परिजनों को नदी में लड़के का कपड़ा मिला तो बेचैनी बढ़ गयी वही इसकी सूचना परिजनों ने कोन पुलिस को दिया जिस पर कोन थाना निरीक्षक राजेश सिंह लड़के की खोज के लिए अपराध शाखा से तैनात निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा की अगुवाई में टीम गठित कर दिया वही बुधवार की देर शाम शाम कचनरवा टोला असनाबाध निवासी विजय कुशवाहा ने उक्त लड़के की नग्न अवस्था की फोटो पुलिस मित्र ग्रुप में डाल की अनजान बच्चा क्षेत्र में घूम रहा है वही पुलिस ने तत्काल बच्चे को रात्रि होने के कारण उक्त गांव में सुरक्षित रखा वही गुरुवार को ऑपरेशन मुस्कान की तहत नवलेश की माता पिता को बुला कर बच्चे को सुपुर्द किया वही माता पिता ने अपने बच्चे को पाकर लोगो को धन्यवाद दिया
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal