पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में सोनभद्र के चुर्क में योगी संकटमोचन(युवा भारत महामंत्री)योग शिक्षक ने नन्हे मुन्ने बच्चो को चाचा नेहरू की तरह ही प्रसन्न और खुश करने के लिए सभी को योग आसन कराया

और मिठाई भी बाटी और भारत के नाम को विश्व में ऊँचा करने पर बल दिया और उनके आत्मबल को सराहा।

इसमें प्रतिभागी बच्चे कुछ इस प्रकार थे।सृस्टि,गोलू,नमन,अंजलि,एंजल, रिया,सत्यम,आयुष,प्रकाश,अंश,आँचल,आसिष,रमजान और भी लगभग 30 बच्चे इसमें सम्मिलित हुए और योग किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal