गंदगी का अंबार बना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुलापुर को पुनः संचालित करने के लिए ग्रामीणों ने लिया संकल्प।

प्रयागराज-लवकुश शर्मा

प्रयागराज- प्रयागराज की मंडिया विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत गांव दुलापुर राका में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण सन 2006 में हुआ था पीएचसी पर सरकार की तरफ से नियुक्त किए गए डॉक्टर अस्पताल पर अनुपस्थित रहते हैं साथ ही साथ लगभग 45 लाख की लागत से बना हुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घास और हड्डियों का अंबार लगा हुआ है। जिस के उपलक्ष में भारतीय किसान मजदूर एकता मंच की ओर से उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग को ज्ञापन दिया गया था जिसकी सुनवाई भी हुई और आज उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक डॉ सुरेश यादव पहुंचे और मौके के मुआयना करते हुए कहा कि अभी हम वैकल्पिक व्यवस्था पर स्वास्थ्य केंद्र चलवा दे रहे हैं यह ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी बनती है कि सर्वप्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक जाने के लिए रास्ता और वहां की सफाई करवाई जाए फिर वहां की सारी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलने लगेंगे।

आज आज भारतीय किसान मजदूर एकता मंच की तत्वाधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुलापुर राका का पुणे सुचारू रूप से चल बाय जाने क्यों संकल्प लेते हुए उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग अधीक्षक डॉक्टर सुरेश यादव ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र की सभी व्यवस्थाएं पुणे सुचारू रूप से चलेंगे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय किसान मजदूर एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास यादव ने कहा कि हम उन्हें इस केंद्र को दोबारा सुचारू रूप से चलाएंगे कार्यक्रम का संचालन विजय शंकर पांडे कर रहे थे कार्यक्रम के संयोजक बृजेश कुमार यादव उक्त मौके पर धर्मराज यादव प्रधान दुलापुर अयोध्या प्रसाद पूर्व प्रधान रामचंद्र यादव शीलवंत बहादुर अमरनाथ विजय शंकर रामराज लालचंद यादव पूर्व प्रधान मोरिया कमलेश यादव खलीफा दीपचंद यादव अजय कुमार संजय कुमार और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Translate »