समर जायसवाल –
दुद्धी।बुधवार की भोर में पुलिस की गश्त पर निकली टीम ने अवैध रेत का परिवहन हो रहे ट्रैक्टर को पकड़ा, वहीं ट्रैक्टर को कोतवाली परिसर लाकर सीज कर दिया ।पुलिस को अपनी ओर आता देख ट्रैक्टर चालक मौका देख भाग खड़ा हुआ।प्रभारी निरीक्षक बीती रात अपने हमराहियों के साथ गस्त पर थे कि दिघुल – नगवां मोड़ की तरफ से एक ट्रैक्टर आता दिखाई दिया।जिसकी जांच की गई तो उस पर अवैध बालू लदा था।प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर को सीज कर अग्रिम कार्रवाई हेतु पत्रावली संबंधित वन रेंज को प्रेषित कर दी गई है।पुलिस की इस कार्रवा

ई से खननकर्ताओं में हड़कंप व्याप्त है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal