
जीवन मंत्र। पंडित वीर विक्रम नारायण पांडे जी से जाने वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी कहां लगाएं……….
1-वास्तुशास्त्र के अनुसार तुलसी के पौधे को हमेशा अपने घर की उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना चाहिए,इस दिशा में तुलसी के पौधे को लगाना शुभ माना जाता है।
2-इस पौधे को घर में लगाने से घर में पोजेटिव एनर्जी आती है.और हमेशा सुख और समृद्धि बनी रहती है।
3-कभी कभी ऐसा होता है की घर में लगा तुलसी का पौधा सूख जाता है.ये किसी अचानक आने वाले संकट का संकेत हो सकता है.इससे बचने के लिए सूखे हुए तुलसी के पौधे को किसी नदी या पास के कुँए में डाल देना चाहिए. अगर आप ऐसा न कर सके तो पौधे को गमले की मिट्टी में ही दबा देना चाहिए।
4-अगर आपके घर में हमेशा लड़ाई झगडे होते रहते है तो घर में लगे तुलसी के पौधे को अपने रसोई घर के पास रख दे.ऐसा करने से लड़ाई झगडे बंद हो जायेगे।
5. प्रतिदीन सूर्य भगवन को अर्ग्य देवे।
6.गायत्री मंत्र का जाप करे।
7.त्रिकाल संध्या अवस्य केरे।
8.प्रतिदिन प्रभु का पूजन और गीता जरूर पढ़े।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal