
गुरमा सोनभद्र ।
चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गुरमा नगरपंचायत स्थित मस्जिद से बारावफात जलुश गुरमा कालोनी होते हुए मारकुंडी मीना बाजार तक शांतीपूर्ण ढंग से निकाला गया।
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बड़े ही अकीदत के साथ बारावफात का जलुश निकल कर मुहम्मद साहब के जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस प्रशासन मुस्तैद रही
उक्त मौके पर हाजी ऐजाज अहमद बबलु वकील फारूख खा एकलाख खा खैराती इरफान अली मुन्ना खान मुक्तार कुरेशी शाहजहां इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal