पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

मुर्द्धवा बीजपुर मार्ग पर शनिवार को शाम 5 बजे छतीसगढ से रेनुकोट एक निजिसंस्थान को बाकसाइड लेकर जा रही ट्रक रोड़ के बीचों बीच पलट गई जिससे अवगम पूरी तरह बाधित हो गया स्थानीय लोगो द्वारा तुरन्त म्योरपुर थाने को सूचना दिया गया सूचना पा मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष रमेश चन्द्र ने मौके पर पहुँच यातायात बाहाल कराने में जुट गए थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक पलटने से दोनो तरफ की आवागमन बाधित हो गयी जबकि चालक खलासी को हल्की चोटे आयी है उन्होंने बताया कि जाम खोलवाने का प्रयास किया जा रहा है जल्द जाम खोलवा रास्ता बाहाल कर दिया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal