
ओम प्रकाश रावत* विंढमगंज( सोनभद्र )विंढमगंज के निवासी अनूप गुप्ता उम्र २७वर्ष पुत्र शिव शंकर गुप्ता बीती रात सड़क हादसे का शिकार हो गया साथ में बाइक चला रहा लहरी यादव ३0 वर्ष पुत्र योगेश निवासी सुकृत को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है शक्ति नगर वाराणसी मार्ग लोहरा गांव के पास बाइक अनियंत्रित हो गया और एक बड़ा हादसा हो गया अनुप गुप्ता की वाराणसी जाते वक्त रास्ते में ही मृत्यु हो गई। यह खबर से विंढमगंज बाजार में सन्नाटा छा गया क्योंकि अनुप का घर मुख्य बाजार में ही था अंतिम दर्शन के लिए उनके रिश्तेदार दोस्त अपने निजी वाहन से रवाना हो गए। सब लोगों का कहना था अनूप एक बहुत ही अच्छा लड़का था मिलनसार था उसकी ऐसी व्यवहार थी कि लोग उसको बहुत याद कर रहे थे। संन कल्ब सोसायटी के अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता आज शोक सभा का आयोजन किया हनुमान मंदिर पर अनूप सन् क्लब सोसाइटी का सक्रिय सदस्य था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal