लखनऊ: दिनांक 06 नवम्बर, 2019।
ग्राउण्ड वाटर रिचार्जिंग चेक डैम निर्माण जिला योजना के अन्तर्गत प्रदेश के पठारी एवं अन्य क्षेत्रों में वर्षा जल का उपयोग सिंचाई के साथ- साथ भूगर्भ जल रिचार्ज करने के लिए ाखास तौर से बुन्देलखण्ड नालों पर चेक डैम कम रपटा बनाकर कार्य कराये जा रहे है। इनका रखरखाव सम्बन्धित ग्राम सभा द्वारा कियाजाता है।
लघु सिंचाई विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी जानकारी के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष में इसके लिए 150.90 करोड़ का प्राविधान किया गया था। जिसके सापेक्ष 663 सामान्य श्रेणी तथा 50 एस0सी0पी0 श्रेणी के चेकडैम निर्माण का लक्ष्य रखा गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal