लखनऊः 05.11.2019।
प्रदेश की महिला कल्याण तथा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाती सिंह ने सरोजनीनगर विकासखण्ड के ग्राम सभा नटकुर में नवनिर्मित इण्टरलाॅकिंग रोड का लोकार्पण किया। पंचायत निधि से गिरीश श्रीवास्वत के घर से शिव मन्दिर तक तथा राम गोपाल के घर से भरोसे सिंह के घर तक इण्टरलाॅकिंग रोड का निर्माण कराया गया है। उन्होंने कहा कि आम जनमानस को सभी मूलभूत सुविधायें मुहैया हो। यह प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं मे से एक है। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही है। जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उज्जवला योजना आदि के बारे में भी लोगों को जानकारी दी और इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के बारे में बताया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सावित्री सिंह तथा भारी संख्या में गाॅव के लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal